KKR vs RCB 39th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस उम्दा प्रदर्शन में कप्तान विराट कोहली का भी अहम योगदान है. उन्होंने इस सीजन में अपनी शानदार कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी विपक्षी टीम पर हमला बोला है. कोहली के बल्ले से इस सीजन में अबतक नौ मुकाबलों के बाद 347 रन निकल चुके हैं और वह आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर स्थित हैं.
इसके अलावा विराट कोहली के बल्ले से इस साल अबतक दो हाफ सेंचुरी के साथ-साथ नौ छक्के और 18 चौके निकले हैं. कोहली इस सीजन में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में 25वें पायदान पर स्थित हैं और सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में 24वें स्थान पर हैं
बता दें कि कोहली के बल्ले से अगर आज एक और छक्का निकलता है तो वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली से पहले इस रिकॉर्ड को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल किया है. आईपीएल में धोनी के नाम 215 और शर्मा के नाम 209 छक्के दर्ज हैं.
इसके अलावा कोहली के बल्ले से अगर आज दो चौके और निकलते हैं तो वह आईपीएल में 500 चौके लगाने से दुसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दे कि आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. धवन ने आईपीएल में 169 मैच खेलते हुए 168 इनिंग्स में 575 चौके लगाए हैं.
वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ कोहली अगर आज 41 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 5800 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि आईपीएल में कोहली के नाम फिलहाल 5759 रन दर्ज है. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने ही बनाए हैं. कोहली के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम आता है. रैना ने आईपीएल में 5368 रन बनाए हैं.