KKR vs PBKS, IPL 2024 42th Match Live Score Update: हाईवोल्टेज मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जा रहा हैं. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त हैं. इस सीजन में केकेआर ने अबतक कुल 7 मुकाबले खेले हैं.
KKR vs PBKS, IPL 2024 42th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जा रहा हैं. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त हैं. इस सीजन में केकेआर ने अबतक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम पांच जीत और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने 8 मैच खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 2 जीते और 6 गंवाए हैं. दो जीत के साथ पंजाब किंग्स के खाते में महज 4 अंक हैं. इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.