मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज यानी 23 अप्रैल चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला है. कोलकाता (Kolkata) के ईडन-गार्डन्स ( Eden Gardens) पर यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में यहां की पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिली है. आज के मैच में भी पिच का मिजाज लगभग ऐसा ही रहने वाला है.
इस मैदान पर आईपीएल के इस सीजन के दो मैचों की तीन पारियों में 200 से अधिक स्कोर बना है. यहां बल्लेबाजों को खूब मदद मिली है. वैसे कुछ हद तक स्पिनर्स ने भी यहां अपना जलवा दिखाया है. KKR vs CSK, IPL 2023 Match 33 Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर
आज के मैच में भी यहां जमकर रन बरस सकते हैं. स्पिनर्स को भी यहां टर्न मिल सकती हैं. यहां पिछले दोनों मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. यानी रात में गिरने वाली औस ज्यादा असरदार नहीं रही है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. वेंकटेश अय्यर अभी तक इस टूर्नामेंट में यह 234 रन बना चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से वरुण चक्रवर्ती अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस सीजन में वरुण चक्रवर्ती अपनी टीम के लिए 9 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती मैच विनर साबित हो सकते हैं.
तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से तुषार देशपांडे अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं. तुषार देशपांडे अपनी टीम के लिए 10 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी तुषार देशपांडे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज है. इस सीजन में रुतुराज गायकवाड़ अभी तक 6 मैचों में 235 रन बना चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी रुतुराज गायकवाड़ बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
रवींद्र जडेजा
पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए थे. रवींद्र जडेजा अभी तक इस टूर्नामेंट में 9 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
डेवोन कॉनवे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 258 रन बना चुके हैं. डेवोन कॉनवे ने पिछले दो मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं. आज के मुकाबले में भी डेवोन कॉनवे कोहराम मचा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मंदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.