Karachi Kings vs Quetta Gladiators, PSL 2025 8th Match 1st Scorecard: कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडियेटर्स को दिया 176 रनों का लक्ष्य, जेम्स विंस ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 60 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

जेम्स विंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Karachi Kings vs Quetta Gladiators, Pakistan Super League 2025 8th Match 1st Scorecard Update: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 10 या PSL X) का 8वां मुकाबला 18 अप्रैल(शुक्रवार) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में करारी हार झेल चुकी हैं और अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की तलाश में उतरी हैं. क्वेटा ग्लैडिएटर्स को भी लाहौर कलंदर्स से 79 रन से हार मिली. 219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की बल्लेबाजी बिखर गई. राइली रूसो ने 19 गेंदों में 44 रन बनाए लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 140 पर आउट हो गई. दोनों टीमें अब वापसी की उम्मीद लेकर इस मुकाबले में उतरेंगी. इस सीजन में कराची किंग्स की कमान डेविड वार्नर (David Warner) के कंधों पर हैं. जबकि, क्वेटा ग्लैडियेटर्स की अगुवाई सऊद शकील (Saud Shakeel) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Karachi Kings vs Quetta Gladiators, PSL 2025 8th Match Toss Update And Live Scorecard: कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 60 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 175 रन बनाए. कराची किंग्स की तरफ से घातक बल्लेबाज जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 70 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान जेम्स विंस ने गेंदों पर चौके और छक्के लगाए. जेम्स विंस के अलावा कप्तान डेविड वार्नर ने 31 रन बनाए.

दूसरी तरफ, क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम को अबरार अहमद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. क्वेटा ग्लैडियेटर्स की ओर से अली माजिद और मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. अली माजिद और मोहम्मद आमिर के अलावा अबरार अहमद, सऊद शकील और शॉन एबॉट ने एक-एक विकेट चटकाए. क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 176 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

कराची किंग्स की बल्लेबाजी: 175/7, 20 ओवर (टिम सीफर्ट 27 रन, डेविड वार्नर 31 रन, जेम्स विंस 70 रन, मोहम्मद रियाजुल्लाह 6 रन, खुशदिल शाह 1 रन, इरफान खान 17 रन, मोहम्मद नबी 18 रन और आमेर जमाल नाबाद 1 रन.)

क्वेटा ग्लैडियेटर्स की गेंदबाजी: (अली माजिद 2 विकेट, मोहम्मद आमिर 2 विकेट, अबरार अहमद 1 विकेट, सऊद शकील 1 विकेट और शॉन एबॉट 1 विकेट).

Share Now

Tags

Aamer Jamal Abbas Afridi Abrar Ahmed Ali Majid David Warner Dream11 faheem ashraf Fantasy11 Finn Allen Hasan Ali Hasan Nawaz How And Where To Watch Karachi Kings vs Quetta Gladiators Live Telecast Irfan Khan James Vince karachi KARACHI KINGS Karachi Kings vs Quetta Gladiators Karachi Kings vs Quetta Gladiators Dream11 Karachi Kings vs Quetta Gladiators Dream11 Team Prediction Karachi Kings vs Quetta Gladiators Live Broadcast Karachi Kings vs Quetta Gladiators Live Score Karachi Kings vs Quetta Gladiators Live Score Update Karachi Kings vs Quetta Gladiators Live Scorecard Karachi Kings vs Quetta Gladiators Live Streaming Karachi Kings vs Quetta Gladiators Live Telecast Karachi Kings vs Quetta Gladiators Match Scorecard Karachi Kings vs Quetta Gladiators Scorecard Live Khawaja Nafay Khushdil Shah KK vs QG KK vs QG Dream11 KK vs QG Live Streaming KK vs QG PSL 2025 KK vs QG SL 2025 Live Streaming Kusal Mendis Mir Hamza Mohammad Amir Mohammad Nabi Mohammad Riazullah My11Circle National Stadium PAKISTAN SUPER LEAGUE Pakistan Super League 2025 Pakistan Super League 2025 Live Telecast PSL PSL 2025 PSL 2025 Dream11 PSL 2025 live streaming Quetta Gladiators Rilee Rossouw Saud Shakeel Sean Abbott Tim Seifert अबरार अहमद अब्बास अफरीदी अली माजिद आमेर जमाल इरफ़ान खान कराची किंग्स कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स कुसल मेंडिस क्वेटा ग्लैडिएटर्स खुशदिल शाह ख्वाजा नफ़े जेम्स विंस टिम सीफर्ट डेविड वार्नर ड्रीम11 पाकिस्तान सुपर लीग पाकिस्तान सुपर लीग 2025 पाकिस्तान सुपर लीग 2025 लाइव टेलीकास्ट फहीम अशरफ फिन एलन फैंटेसी11 माय11सर्किल मीर हमजा मोहम्मद आमिर मोहम्मद नबी मोहम्मद रियाजुल्लाह रिले रोसौव सऊद शकील सीन एबॉट हसन अली हसन नवाज

\