Karachi Kings vs Quetta Gladiators, PSL 2025 8th Match Toss Update And Live Scorecard: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 10 या PSL X) का 8वां मुकाबला 18 अप्रैल(शुक्रवार) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में करारी हार झेल चुकी हैं और अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की तलाश में होंगी. क्वेटा ग्लैडिएटर्स को भी लाहौर कलंदर्स से 79 रन से हार मिली. 219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की बल्लेबाजी बिखर गई. राइली रूसो ने 19 गेंदों में 44 रन बनाए लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 140 पर आउट हो गई. दोनों टीमें अब वापसी की उम्मीद लेकर इस मुकाबले में उतरेंगी. इस सीजन में कराची किंग्स की कमान डेविड वार्नर (David Warner) के कंधों पर हैं. जबकि, क्वेटा ग्लैडियेटर्स की अगुवाई सऊद शकील (Saud Shakeel) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: KK vs QG PSL 2025 Dream11 Team Prediction: जानिए कैसे चुनें कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स पाकिस्तान सुपर लीग मैच के लिए ड्रीम11 फैंटेसी टीम
कराची किंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
Karachi Kings won the toss and opted to bat first.#TOKSports #KKvQG #PSLX pic.twitter.com/7gsiSmQBc5
— TOK Sports (@TOKSports021) April 18, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
कराची किंग्स: डेविड वार्नर (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स विंस, इरफान खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद रियाजुल्लाह, मोहम्मद नबी, आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा.
🚨 دونوں ٹیموں کی پلیئنگ الیون 🚨#HBLPSLX | #ApnaXHai | #KKvQG pic.twitter.com/6yeOX9mhv2
— Muzammal Shah (@imuzammalshah) April 18, 2025
क्वेटा ग्लैडियेटर्स: सऊद शकील (कप्तान), फिन एलन, हसन नवाज, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), रिले रोसौव, ख्वाजा नफे, फहीम अशरफ, सीन एबॉट, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, अली माजिद.
कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स के मैच का स्कोरकार्ड













QuickLY