NZ vs AUS 2nd Test 2024: क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केन विलियमसन और टिम साउदी ने खेला अपना 100वां टेस्ट
केन विलियमसन और टिम साउदी(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेला. टिम साउदी और केन विलियमसन दोनों ही न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी हैं। इन दोनों ने अपना 50वां टेस्ट मैच भी एक साथ खेला था और अब 100वां भी. न्यूजीलैंड के अग्रणी टेस्ट रन-स्कोरर विलियमसन और प्रारूप में टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही वो 100-टेस्ट मैच खेलने वाले पांचवें और छठे ब्लैककैप खिलाड़ी बन गए. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अपना 100वां टेस्ट खेल रहे केन विलियमसन और टिम साउदी की सचिन तेंदुलकर ने की सराहना, देखें पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "इतने साल तक अपनी फॉर्म बरकरार रखना बहुत बड़ी उपलब्धि है, बल्कि इसके लिए आपको 100 टेस्ट मैच खेलने की जरूरत होती है.'' कमिंस ने टेस्ट से पहले साउदी की तारीफ की और कहा कि केन के खिलाफ खेलना हमेशा शानदार रहा है।चाहे कोई भी प्रारूप हो वह हमेशा एक बड़े विकेट रहे हैं."

वीडियो देखें:

विलियमसन के टेस्ट में 8675 रन हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ रॉस टेलर से काफी आगे हैं और इस प्रारूप में उनका औसत 55.25 है। किसी अन्य सक्रिय खिलाड़ी के पास विलियमसन के 32 से अधिक टेस्ट शतक नहीं हैं. इस बीच, साउदी के नाम 378 टेस्ट विकेट हैं और वह कीवी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 54 विकेट दूर हैं.