Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच 7 अक्टूबर से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर में छह विकेट खोकर 152 रन बना ली हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड (England) से 115 रन पीछे हैं. पाकिस्तान पर हार का साया मंडरा रहा हैं.
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी निभाई. यह इंग्लैंड के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके साथ ही जो रूट ने दिन के पहले सेशन में अपना दोहरा शतक भी पूरा करने के साथ ही एक नॉन एशियाई प्लेयर के तौर पर बड़ा कीर्तिमान भी रच दिया हैं. Pakistan vs England, 1st Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, हैरी ब्रूक के तीहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, ऐतिहासिक जीत से महज 4 विकेट दूर इंग्लैंड; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले रूट पहले नॉन एशियाई बल्लेबाज
इंग्लैंड की टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 262 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट ने अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा कीर्तिमान भी बना दिया है. इस दौरान जो रूट वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे नॉन एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम अब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों ही देशों में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा जो रूट तीसरे ऐसे बल्लेबाज भी बन गए है जो इन तीनों देशों में दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने ये कारनामा किया था.
भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग- 309 रन (मुल्तान, साल 2004), 201 रन (गॉल, साल 2008), 319 रन (चेन्नई, साल 2008)
महेला जयवर्धने- 374 रन (कोलंबो, साल 2006), 275 रन (अहमदाबाद, साल 2009), 240 रन (कराची, साल 2009)
जो रूट- 228 रन (गॉल, साल 2021), 218 रन (चेन्नई, साल 2021), 262 रन (मुल्तान, साल 2024).
इंग्लैंड के लिए 20 हजार रन इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने जो रूट
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने जहां तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं चौथे दिन के खेल में जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले 13वें बल्लेबाज भी बन गए हैं.