Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच 7 अक्टूबर से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर में छह विकेट खोकर 152 रन बना ली हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड से 115 रन पीछे हैं. पाकिस्तान पर हार का साया मंडरा रहा हैं. Pakistan vs England 1st Test: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ पाकिस्तान और इंग्लैंड का पहला टेस्ट, मुल्तान में हैरी ब्रूक और जो रूट ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की जड़ीं लगा दी हैं. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में अपनी पारी 7 विकेट पर 827 रन बनाकर घोषित की. इसके साथ ही मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया.
जो रूट ने रच दिया इतिहास
बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मुल्तान टेस्ट में 27 रन पूरे करते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट ने अबतक 59 मैच खेले हैं. इस दौरान जो रूट ने 5235 रन हैं. जो रूट ने 17 शतक लगाए हैं. फैब-4 में शामिल जो रूट के प्रतिद्वंद्वी टीम इंडिया के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इस मामले में कोसों दूर हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन
जो रूट- 59 मैच- 5235* रन
मार्नश लाबुशेन- 45 मैच- 3904 रन
स्टीव स्मिथ- 45 मैच- 3486 रन
बेन स्टोक्स- 48 मैच- 3101 रन
बाबर आजम- 32 मैच- 2755 रन
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ बहुत पीछे
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में अबतक कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 3486 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ के नाम 9 शतक और 17 अर्धशतक हैं. जबकि, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक कुल 25 मैच खेले हैं.
इस दौरान केन विलियम्सन ने 2427 रन बनाए हैं. केन विलियम्सन ने 10 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली की बात करें तो 'किंग' कोहली ने अबतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 38 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 2334 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 4 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं.