
Jasprit Bumrah (Photo: X)
Jasprit Bumrah Injury: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बुमराह अपनी फिटनेस को लेकर एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी), बेंगलुरु पहुंचे हैं, जहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह इस हफ्ते एनसीए में कुछ अहम स्कैन करवाएंगे, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला लेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति, अजीत अगरकर के नेतृत्व में, बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अगरकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद पांच हफ्तों तक ‘ऑफ-लोड’ रहने के लिए कहा गया था. यह भी पढ़ें: जानिए कैसे खरीदें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट? यहां देखें पाकिस्तान और यूएई में होने वाले मेगा टूर्नामेंट की बुकिंग डिटेल्स
हालांकि, अब मेडिकल टीम की रिपोर्ट यह तय करेगी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं. अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है.