National Sports Awards: शिखर धवन का बड़ा बयान, कहा- अर्जुन पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात
अर्जुन पुरस्कार शिखर धवन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 14 नवंबर: अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित होने के बाद भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने परिवार, दोस्तों और राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) समेत उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद किया. 35 साल धवन को शनिवार को खेल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. National Sports Awards: नीरज चोपड़ा समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित- देखें पूरी लिस्ट

धवन ने ट्विटर पर लिखा, "अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस सफर में मेरे साथ खड़े रहे मेरे कोच, डॉक्टर, सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई, टीम के साथी, सभी प्रशंसक, मेरे दोस्त और मेरा परिवार."उन्होंने आगे लिखा, "आप सभी के प्यार और साथ के बिना ये संभव नहीं हो पाता. ये एक बहुत ही अविश्वसनीय अहसास होता है जब आपकी कड़ी मेहनत को सराहा जाता है और मैं सब लोगों का बहुत-बहुत आभार जताना चाहता हूं.

मैं अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा. सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई. "दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन ने 145 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं और 45.55 की औसत से 17 शतक और 33 अर्धशतक के साथ 6,105 रन बनाए हैं. उनके पास एकदिवसीय क्रिकेट में 2000 और 3000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय होने का रिकॉर्ड है. वह 50 ओवर के क्रिकेट में 4,000 और 5,000 रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भी हैं.