
Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का तीसरा मुकाबला 21 फरवरी(शुक्रवार) को कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. हालांकि, इस ऐतिहासिक मैच में अफगानिस्तान को 107 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. बावजूद इसके, अभी भी अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. अब अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे. देखना होगा कि क्या हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में यह टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार वापसी कर पाती है या नहीं. यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया, टूर्नामेंट में जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल
315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. रहमत शाह (90) ने अकेले संघर्ष करते हुए अफगानिस्तान को संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. पूरी टीम 208 रनों पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान को 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. वहीं, वियान मुल्डर और लुंगी एन्गिडी ने दो-दो विकेट चटकाए
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 315/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. रायन रिकेल्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया और 109 गेंदों में 117 रन बनाए. वह आईसीसी टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने। इससे पहले गैरी कर्स्टन ने यह कारनामा किया था. इसके अलावा, ऐडन मार्करम (68) और रासी वान डेर डुसेन (56) ने भी उपयोगी अर्धशतक लगाए.
कैसे सेमीफाइनल की दौड़ में बना रह सकता है अफगानिस्तान?
दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद अब अफगानिस्तान को अपने अगले दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. उनका अगला मुकाबला 26 फरवरी (बुधवार) को इंग्लैंड से लाहौर में और फिर 28 फरवरी (शुक्रवार) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में ही खेला जाएगा. अगर अफगानिस्तान इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करता है, तो उसके अंक तालिका में चार अंक हो जाएंगे. ऐसे में यदि ग्रुप बी की अन्य टीमों में से कोई भी चार अंकों पर टाई होती है, तो अफगानिस्तान को अपने नेट रन रेट को बेहतर बनाए रखना होगा. हालांकि, अगर अफगानिस्तान अपने दो में से किसी भी एक मुकाबले में हार जाता है, तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी.