Irfan Pathan Proposes Farewell Match: इरफान पठान ने टीम इंडिया से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए रखा फेयरवेल मैच का सुझाव, टीम में इन दिग्गज खिलाड़ियों को किया शामिल, देखें पूरी लिस्ट
इरफान पठान (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद क्रिकेट फैंस मैदान पर उनकी शानदार विदाई के लिए एक फेयरवेल मैच की मांग कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी अपना सुझाव दिया है. दरअसल पठान ने भारतीय टीम से संन्यास ले चुके उन खिलाड़ियों का नाम ट्वीट करते हुए लिखा है, जिन्होंने बरसों तक भारतीय टीम के लिए खेला लेकिन उन्हें मैदान में शानदार विदाई नहीं मिली. पठान चाहते हैं कि उनकी इस टीम के साथ मौजूदा भारतीय टीम से एक चैरिटी मैच हो.

इरफान पठान ने जिन खिलाड़ियों को फेयरवेल मैच के लिए चुना है उसमें सलामी बल्लेबाज के रूप में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को रखा है. वहीं मध्यक्रम में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और सुरेश रैना को जगह मिली है. विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह मिली है. वहीं पठान ने ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर खुद को टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज की भूमिका में जहीर खान और अजीत अगरकर को चुना है, जबकि प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में प्रज्ञान ओझा को टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- Irfan Pathan Weighs in on Fake Followers Case: इरफान पठान ने कहा- सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स होने से आप सफल नहीं होते

इरफान पठान द्वारा फेयरवेल मैच के लिए चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफान पठान, अजीत अगरकर, जहीर खान और प्रज्ञान ओझा.