Ireland Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team 1st ODI 2024 Scorecard: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का आईसीसी चैम्पियनशिप (ICC Championship) का पहला वनडे मुकाबला आज यानी 07 सितम्बर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलफास्ट (Belfast) के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब (Civil Service Cricket Club) में खेला जा रहा हैं. हाल ही में आयरलैंड की महिला टीम ने श्रीलंका की महिला टीम चैंपियनशिप में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया. Ireland Women vs England Women 1st ODI 2024 Live Streaming: ICC चैम्पियनशिप के पहले वनडे में आयरलैंड से भिड़ेगी इंग्लैंड की महिला टीम, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इस बीच, इंग्लैंड की महिलाएं चैंपियनशिप स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर रहीं. इंग्लैंड की महिलाओं का वनडे में आयरलैंड की महिलाओं के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. इंग्लैंड की महिलाओं ने अब तक खेले गए 17 मैचों में से 16 में जीत हासिल की है. आयरलैंड ने केवल एक बार 2001 में जीत हासिल की है.
पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 21 रनों पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद एमी हंटर और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने मिलकर पारी को संभाला.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
End of our innings
Prendergast top scores with 76 with handy contributions from Amy Hunter and Leah Paul as we've managed to post 210 in the first ODI.
▪ Ireland 210 (46.5) #IREvENG #BackingGreen #FuelledByCerta ☘🏏 pic.twitter.com/UHsmWf3wmr
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) September 7, 2024
आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सबसे ज्यादा 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने एक चक्का और आठ चौके जड़ी. ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के अलावा एमी हंटर ने 37रन बनाए. आयरलैंड की पूरी टीम 46.4 ओवर में महज 210 रन बनाकर सिमट गई.
इंग्लैंड की ओर से ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. केट क्रॉस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम की. केट क्रॉस के अलावा लॉरेन फ़िलर, हन्ना बेकर और रियाना मैकडोनाल्ड गे ने एक-एक विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 211 रन बनाने हैं.