मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दुनियाभर के प्रशंसक आईपीएल में बल्लेबाजों से धुआंधार पारी खेलने की आस लगाए बैैठे हैं. आईपीएल में कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है और आतिशी पारियां खेली हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड आरसीबी (RCB) के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज है. साल 2013 में गेल ने पुणे वॉरियर्स के लिए नाबाद 175 रन ठोके थे. IPL 2022: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा- Mumbai Indians के साथ शुरुआत करने के लिए मैं उत्साहित हूं
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग15वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. मुंबई और पुणे में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे.
इन बल्लेबाजों में मचाया हैं कोहराम
क्रिस गेल
आईपीएल के 6वें सीजन में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने चौकों और छक्कों की बरसात की थी. इस मैच में क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 66 गेंदों में 175* रनों की तूफानी पारी खेली थीं. इस पारी में गेल के बल्ले से 13 चौके और 17 छक्के निकले थे. इसके साथ ही गेल ने आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विस्फोटक बल्लेबाज गेल एक पारी में सबसे अधिक 17 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने.
ब्रैंडन मैकुलम
आईपीएल के पहले ही सीजन में केकेआर के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ शानदार 73 गेंदों में नाबाद 158 रन की पारी खेली थी. इस मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे.
एबी डिविलियर्स
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं. आरसीबी के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने 1साल 2015 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 133 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. एबी डिविलियर्स ने इस दौरान 19 चौके और 4 छक्के जड़े थे.
केएल राहुल
इस लिस्ट में केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं. आईपीलए इतिहास में सबसे तेज पारी खेलने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने साल 2020 को दुबई में आरसीबी के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदो में नाबाद 132 रन जड़े थे. अपनी पारी में केएल राहुल ने 14 चौके और सात छक्के लगाए थे. इस बार केएल राहुल लखनऊ टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस बार भी सबकी निगाहें केएल राहुल पर होगी.