IPL 2021: इस सीजन Mumbai Indians के ये 3 खिलाड़ी लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, दिखाना चाहिए टीम से बाहर का रास्ता

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें खिताब के लिए जंग शुरू हो चूकी है. इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एमआई को आरसीबी के खिलाफ दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें खिताब के लिए जंग शुरू हो चूकी है. इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एमआई को आरसीबी के खिलाफ दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. मुंबई फिलहाल अपने पांच मुकाबलों के बाद तीन हार और दो जीत के साथ चार अंक (-0.032) अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. मुंबई के लिए अबतक कुछ खिलाड़ियों ने ही बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब समय आ गया है जब टीम में इस सीजन लगातार फ्लॉप हो रहे कुछ खिलाड़ियों को टीम से कुछ समय के लिए बाहर कर देना चाहिए. लगातार फ्लॉप हो रहे ये तीन खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya):

आईपीएल का 14वां सीजन मुंबई के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए कुछ खास नहीं जा रहा है. पांड्या इस सीजन अबतक बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. उन्होंने टीम के लिए पांच मैच की पांच पारियों में 7.20 की एवरेज से महज 36 रन बनाए हैं. पांड्या का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान काफी प्रभावित हुआ है. ऐसे में अब समय आ गया है जब मुंबई की टीम को पांड्या की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- IPL: क्या आपको पता है अबतक किन 3 टीमों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दर्ज की है सर्वाधिक जीत?

ईशान किशन (Ishan Kishan):

आईपीएल 2020 में मुंबई के लिए छक्के-चौकों की बरसात करने वाले ईशान किशन का बल्ला भी इस साल कुछ खास नहीं चला है. किशन ने इस सीजन टीम के लिए अबतक पांच मैच खेलते हुए पांच पारियों में 14.60 की एवरेज से 73 रन बनाए हैं. किशन का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2021 में 82.95 का है. किशन को पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए काफी झूझते हुए देखा गया था. ऐसे में मुंबई की टीम को प्लेइंग इलेवन के लिए उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को तलाशना चाहिए.

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock):

पिछले कुछ सीजन से मुंबई की जीत में अहम योगदान देने वाले अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक का बल्ला भी इस साल कुछ खास नहीं चल रहा है. उन्होंने इस सीजन टीम के लिए चार मैच खेलते हुए चार पारियों में 11.75 की एवरेज से 47 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.03 का रहा है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: दिल थाम के बैठिए, चोटिल Ben Stokes की जगह राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी की होने जा रही है एंट्री

बात करें क्विंटन डी कॉक के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 70 मैच खेलते हुए 70 पारियों में 30.4 की एवरेज से 2006 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 50 कैच और 13 स्टंपिंग किए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\