IPL Most Wins: आईपीएल में इस टीम ने सबसे पहले लगाया हैं जीत का शतक, यहां देखें टॉप 5 टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान परखोकर 170 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. कायरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 20 ओवर में 133 रन बनाकर सिमट गई थी.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.

आईपीएल के शुरुआती सीजन से कुछ टीमों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से इस लीग में एक अलग नाम कमाया हैं. आईपीएल में कुछ टीमें अभी तक ट्रॉफी भी नहीं जीत पाई तो कुछ टीमों ने पांच-पांच बार खिताब पर कब्जा किया हैं. ऐसे में अगर कोई टीम यहां 100 मैच जीतती है, तो वाकई वह एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. आईपीएल में 100 जीत के आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस है. IPL 2024 Auction: आगामी आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के इन धुरंधरों पर लग सकती है बड़ी बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ये मुकाम हासिल किया था. साल 2019 में मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी और मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराकर ये मुकाबला जीता था.

ऐसा था मुंबई इंडियंस का 100वां मुकाबला

बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान परखोकर 170 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. कायरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 20 ओवर में 133 रन बनाकर सिमट गई थी.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम सबसे ज्यादा जीत

आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई इंडियंस ने 247 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 138 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 105 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने 225 मुकाबले खेले हैं. सीएसके ने 131 मुकाबले जीते हैं, जबकि 91 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: 474 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, स्टीवन स्मिथ ने जड़ा शतक; जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

Australia Playing XI for 4th Test 2024 vs India: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग ऐलान का ऐलान; फिट हुए ट्रैविस हेड, स्कॉट बोलैंड और 19 वर्षीय सैम कॉनस्टास करेंगे डेब्यू

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

WTC 2025 Final Scenario: अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर अपने नाम कर ली टेस्ट सीरीज, जानें फिर क्या होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल का पूरा समीकरण

\