मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से 5 रुपये बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन में कुल 1,100 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होंगी. यह पहला अवसर होगा जब इस आईपीएल का ऑक्शन विदेश में किया जाएगा. इस बार भी ऑक्शन में कुछ ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती हैं. How To Watch IND W vs ENG W, 1st T20I Live Streaming: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाऐ मैच का लुफ्त
इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
जोश इंग्लिस: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को हर आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना पसंद करेगी. टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले जोश इंग्लिस फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. इसके साथ-साथ जोश इंग्लिस एक बहुत अच्छे विकेटकीपर भी हैं. हाल ही में जोश इंग्लिस ने विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में केवल 47 गेंदों में शतक जड़ा था. आगामी आईपीएल ऑक्शन में जोश इंग्लिस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं.
जोश हेजलवुड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड को रिलीज कर दिया हैं. जोश हेजलवुड को अपने साथ जोड़ने के लिए कुछ टीमें में होड़ लग सकती हैं. पिछले सीजन में जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे और उन्होंने महज 3 ही मैच खेले थे, जिसमें 3 ही विकेट लिए थे. जोश हेजलवुड का आरसीबी के लिए 2022 सबसे शानदार सीजन रहा था. 2022 में जोश हेजलवुड ने 12 मैचों में 18.85 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे.
ट्रेविस हेड: ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली हैं. ट्रेविस हेड अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड की पारी ने निश्चित तौर पर सभी टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा. ट्रेविस हेड पहले भी IPLआईपीएल में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. कुल मिलाकर ट्रेविस हेड ने 10 आईपीएल मैचों में 29.29 की औसत से 205 रन बनाए हैं.
पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. उस सीजन में पैट कमिंस सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे. इस बार भी कई टीमों की नजरें पैट कमिंस पर रहने वाली हैं. पैट कमिंस अपनी उम्दा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं. पैट कमिंस अपने आईपीएल करियर में अब तक 30.16 की औसत के साथ 45 विकेट ले चुके हैं.
मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे. मिचेल स्टार्क नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. मिचेल स्टार्क एक तेज गेंदबाज के रूप में परिपक्व हो गए हैं और कई टीमें ऑक्शन में उनके पीछे जा सकती हैं.