IPL: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने एबी डीविलियर्स को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें
आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने 2011 से खेलना शुरू किया और पुरे 11 सीजन आरसीबी के लिए खेले. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने 156 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 4491 रन निकले. कोहली के बाद एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
मुंबई: शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है. 2018 में अपनी अंतर्राष्ट्रीय रिटायरमेंट के बाद डिविलियर्स ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखा, विशेष रूप से वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे थे. शुक्रवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने से अब वह एक दशक से जुड़े फ्रैंचाइजी आरसीबी के लिए भी नहीं खेल सकेंगे. AB de Villiers Retirement: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने एबी डीविलियर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. हॉग ने डीविलियर्स को आईपीएल में आखिरी पांच ओवरों का सबसे जबरजस्त बल्लेबाज बताया है. आईपीएल में 16 से 20 ओवरों में एबी डीविलियर्स का स्ट्राइक रेट 223 का था. ब्रैड हॉग ने डीविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका के लिए तो उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन तो किया हैं.
आरसीबी के खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का जलवा अब आईपीएल में भी देखने को नहीं मिलेगा. आईपीएल में एबी डिविलियर्स के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. डिविलियर्स पहले विदेशी खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं. एबी डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी.
आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने 2011 से खेलना शुरू किया और पुरे 11 सीजन आरसीबी के लिए खेले. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने 156 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 4491 रन निकले. कोहली के बाद एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स छठे नंबर पर शामिल हैं.
डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अबतक कुल 184 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 5162 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में एबी डिविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 133 नाबाद है.