IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन का 27वां मुकाबला बीते शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत दर्ज की. मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 2 मई: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन का 27वां मुकाबला बीते शनिवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत दर्ज की. मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. मुंबई के लिए जहां कीरोन पोलार्ड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. वहीं चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली और अंबाती रायडू अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. रायडू ने अपना अर्धशतक महज 20 गेंद में पूरा किया. बात करें आईपीएल में चेन्नई के लिए अबतक किन तीन बल्लेबाजों ने सबसे तेज अर्धशतक लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

सुरेश रैना (Suresh Raina):

आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मध्यक्रम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम दर्ज है. रैना ने साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. रैना इस मुकाबले में 25 गेंद में 87 रन बनाकर रन आउट हुए.

यह भी पढ़ें- MI vs CSK 27th IPL Match 2021: दिल्ली में Jasprit Bumrah की जमकर हुई धुनाई, तेज गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

अंबाती रायडू और एमएस धोनी:

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सयुंक्त रूप से अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है. रायडू ने हाल ही में मुंबई के खिलाफ महज 20 गेंद में अर्धशतक लगाया है, वहीं धोनी ने साल 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था.

बात करें आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो अंबाती रायडू ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 166 मैच खेलते हुए 156 पारियों में 29.6 की एवरेज से 3795 रन बनाए हैं. वहीं धोनी ने इस लीग में 211 मैच खेलते हुए 186 पारियों में 40.2 की एवरेज से 4669 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: डेविड वॉर्नर की जगह जॉनी बेयरस्टो के साथ ये 3 खिलाड़ी SRH के लिए कर सकते हैं पारी की शुरुआत

सैम बिलिंग्स (Sam Billings):

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का आता है. बिलिंग्स ने आईपीएल में चेन्नई के लिए महज 21 गेंद में अर्धशतक जड़ा है. सैम बिलिंग्स ने अपनी यह उम्दा पारी साल 2018 में केकेआर के खिलाफ खेली. बिलिंग्स इस मुकाबले में कुल 23 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए.

बात करें सैम बिलिंग्स के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 22 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 17.6 की एवरेज से 334 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\