IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में टीम के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से परेशान होकर आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने अपने कप्तान का बदलाव किया है. एसआरएच की टीम ने नए कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी एवं कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को अपना अगला कप्तान नियुक्त किया है. विलियमसन से पहले पिछले कुछ सीजन से टीम की अगुवाई ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) कर रहे थे. वॉर्नर के कप्तानी पद से हटाए जानें के बाद टीम में उनकी जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है. बात करें अगर वॉर्नर एसआरएच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर जॉनी बेयरस्टो के साथ कौन पारी की शुरुआत कर सकता है तो ये तीन खिलाड़ी फिलहाल इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
जेसन रॉय (Jason Roy):
इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का आता है. रॉय का T20I क्रिकेट करियर शानदार है. इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी का आगाज भी करते हैं. ऐसे में अगर उन्हें आईपीएल में भी बेयरस्टो के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलता है तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha):
इस लिस्ट में दूसरा नाम बंगाल के 36 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा का आता है. साहा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत भी कर चूके हैं. बात करें साहा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 126 मैच खेलते हुए 101 पारियों में 25.1 की एवरेज से 1987 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है.
मनीष पांडे (Manish Pandey):
इस लिस्ट में तीसरा नाम कर्नाटक के 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे का आता है. पांडे उपरीक्रम के एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और अगर उन्हें टीम में नई भूमिका दी जाती है तो वह उसे भी निभाने के लिए तैयार रहते हैं. पांडे ने टीम इंडिया के लिए कई जगहों पर शानदार बल्लेबाजी की है.
बात करें मनीष पांडे के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 150 मैच खेलते हुए 139 पारियों में 30.4 की एवरेज से 3430 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है.