IPL Auction 2023: ऑक्शन में इन तेज गेंदबाजों की खुल सकती है किस्मत, फ्रेंचाइजी लगा सकते है बड़ा दांव
IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 का सबसे बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं. आईपीएल के अगले सीजन के लिए शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल ऑक्शन 2023 में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं, इस ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की बोली 10 करोड़ से ज्यादा लग सकती है.
मुंबई: आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) का आयोजन शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को कोच्चि (Kochi) में किया जाएगा. हालांकि, इस साल मिनी ऑक्शन होगा. दरअसल, पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन के लिए तकरीबन सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आईपीएल ऑक्शन 2023 में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों पर टीमों की नजर होगी. इस बार आईपीएल की नीलामी में बेन स्टोक्स (Ben Stokes), सैम करन (Sam Curran), मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) जैसे कई विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में इस ऑक्शन में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं.
आईपीएल ऑक्शन में इस साल हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IND vs BAN 2nd Test: केएल राहुल करेंगे ढाका टेस्ट में कप्तानी, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन; जानें पिच-वेदर रिपोर्ट
सैम करन
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. सैम करन इस समय जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा सैम करन आईपीएल में पंजाब किंग्स और सीएसके के लिए खेल चुके हैं. सैम करन को ऑलराउंडर क्षमता की वजह से ऑक्शन में काफी पैसे मिल सकते हैं. इस ऑलराउंडर को तकरीबन सभी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ तय किया है. बेन स्टोक्स काफी अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. आईपीएल में आल राउंडर बेन स्टोक्स ने अबतक 43 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वह आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं. इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती हैं.
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर पर इस बार आईपीएल ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. दरअसल, आईपीएल 2022 में जेसन होल्डर लखनऊ सुपर जॉइंट्स का हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन से पहले इस ऑलराउंडर को लखनऊ ने रिलीज कर दिया. जेसन होल्डर बल्लेबाजी के अलावा शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. इस वजह से जेसन होल्डर पर नीलामी में पैसों की बारिश हो सकती है.
झाय रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने अपनी बॉलिंग स्पीड से सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा है. दरअसल, वानखेड़े की विकेट पर झाय रिचर्डसन को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है. इस वजह से मुंबई इंडियंस झाय रिचर्डसन पर बड़ा दांव खेल सकती है. इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन में बाकी कई टीमों की निगाहें झाय रिचर्डसन पर होगी. पावरप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवरों में झाय रिचर्डसन शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं.