IPL 2025: आईपीएल सस्पेंड होने तक इन खिलाड़ियों का ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा, यहां जानें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का क्या हैं हाल
जसप्रित बुमरा बनाम विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

TATA IPL 2025 Resume: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025 ) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया. 9 मई को बीसीसीआई के आंतरिक सूत्रों के हवाले से यह पुष्टि हुई कि टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. BCCI की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया, ताकि फैंस समेत किसी भी खिलाड़ी को किसी तरह का नुकसान न हो, विदेशी खिलाड़ियों को धीरे-धीरे स्वदेश लौटने का निर्देश दिया गया है. यह फैसला तब सामने आया जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा. 9 मई को बीसीसीआई द्वारा लिए जाने वाले मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया. राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और खेल कुछ समय के लिए पीछे छूट सकता है. निलंबन से आईपीएल के 16 मैच बाकी बच गए, जिनमें 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच शामिल हैं. यह भी पढ़ें: IPL 2025 Resume: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, इस दिन से दोबारा शुरू हो सकता हैं आईपीएल; सामने आई वेन्यू और टाइमिंग समेत सभी डिटेल्स? बस एक क्लिक पर जानें ताजा अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर समझौते के बाद आईपीएल के 18वें सीजन के दोबारा शुरू होने की तारीख का जल्द एलान हो सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट मुकाबला 16 या 17 मई को टूर्नामेंट दोबारा शुरू किया जा सकता है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू (IPL New Schedule 2025) होने पर पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा सकता है.

इस सीजन में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप और प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया हैं. सूर्यकुमार यादव अब तक आईपीएल के 18वें सीजन में रनों के मामले में टॉप पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने 12 मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 170.56 का रहा है. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अब तक तीन अर्धशतक निकले हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं. साई सुदर्शन ने 11 मैचों में 46.27 की औसत से 509 रन बनाए हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. शुभमन गिल ने अब तक 50.80 की औसत से 11 मैचों में 508 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के घातक बल्लेबाज विराट कोहली भी बने हुए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अब तक 63.12 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने सात अर्धशतक लगाए हैं.

पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैचों में 16.45 की औसत और 7.65 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं. पर्पल कैप अभी प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज नूर अहमद ने भी 20 विकेट लिए हैं. हालांकि नूर अहमद इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं. नूर अहमद का इकॉनमी रेट 8.05 का है. इसके अलावा आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी 18-18 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं.

वहीं बात करें मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तो वो पर्पल कैप की रेस में बहुत पीछे हैं. जसप्रीत बुमराह ने आठ मैचों में 16.46 की औसत और 6.68 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह 16वें नंबर पर हैं.