IPL 2025 Resume: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, इस दिन से दोबारा शुरू हो सकता हैं आईपीएल; सामने आई वेन्यू और टाइमिंग समेत सभी डिटेल्स? बस एक क्लिक पर जानें ताजा अपडेट
आईपीएल ट्रॉफी

TATA IPL 2025 Resume: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025 ) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया. 9 मई को बीसीसीआई के आंतरिक सूत्रों के हवाले से यह पुष्टि हुई कि टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. BCCI की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया, ताकि फैंस समेत किसी भी खिलाड़ी को किसी तरह का नुकसान न हो, विदेशी खिलाड़ियों को धीरे-धीरे स्वदेश लौटने का निर्देश दिया गया है. यह फैसला तब सामने आया जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा. 9 मई को बीसीसीआई द्वारा लिए जाने वाले मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया. राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और खेल कुछ समय के लिए पीछे छूट सकता है. निलंबन से आईपीएल के 16 मैच बाकी बच गए, जिनमें 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Team India 2025 Schedule: इस साल इन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया, जानें कब किससे होगा मैच; कुछ ऐसा है 'मेन इन ब्लू' का शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर समझौते के बाद आईपीएल के 18वें सीजन के दोबारा शुरू होने की तारीख का जल्द एलान हो सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट मुकाबला 16 या 17 मई को टूर्नामेंट दोबारा शुरू किया जा सकता है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू (IPL New Schedule 2025) होने पर पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा सकता है.

4 शहरों में खेले जा सकते हैं बचें हुए मुकाबले

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 अगले सप्ताह से दोबारा शुरू होने वाला है. बचे हुए मुकाबलों के आयोजन के लिए 4 शहरों में किया जा सकता है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने के संबंध में बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई ने सभी टीमों को निर्देश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द सभी विदेशी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को वापस बुलाएं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13 मई तक एकसाथ इकट्ठा हो सकती है, वहीं अन्य टीमें भी इकट्ठा होकर अगले मैचों के वेन्यू पर पहुंचने वाली हैं.

प्लेऑफ के वेन्यू में हो सकता हैं बदलाव

प्लेऑफ के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है. टूर्नामेंट सस्पेंड होने से पहले क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने थे. वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था. अब ताजा अपडेट अनुसार दोनों क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन फाइनल को कोलकाता के बजाय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करवाया जा सकता है.

बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम को छोड़कर अन्य बाकी टीमों के सभी खिलाड़ी घर लौट चुके हैं. पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को भारत में ही रुकने के लिए तैयार करने में बड़ा योगदान दिया था.