IPL 2025: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 44 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर 200 तक पहुंचने में मदद की. प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) 35 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उनकी शुरुआत काफी धीमी थी. लेकिन उन्होंने ने कुछ गेंदे खेलने के बाद अपने रंग में आ गए. प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में 83 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्का और 6 चौके लगाए। केकेआर के लिए यह घरेलू मैच है, लेकिन उनके गेंदबाजों पर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की युवा जोड़ी ने भारी दबाव डाला है.
दोनों युवाओं ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई
दोनों युवाओं का जोश शुरू से ही देखने को मिला और इस बीच पंजाब किंग्स की कोलकाता के खिलाफ अब तक की सबसे पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. उन्होंने क्रिस गेल और केएल राहुल के बीच आईपीएल 2018 में बनाए गए 116 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इस मैच में इस मैच में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने 71 गेंदों में 120 रनों की साझेदारी की. हालांकि आंद्रे रसेल ने 12वें ओवर में इस स्टैंडिंग को खत्म कर दिया. लेकिन आर्य ने 35 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को बढ़त दिला दी थी. आर्य और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने आईपीएल में किसी अनकैप्ड जोड़ी द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी ओपनिंग स्टैंडिंग भी बनाई.
आईपीएल में पंजाब किंग्स बनाम केकेआर के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग स्टैंड
प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह - 120, ईडन गार्डन्स, कोलकाता - आईपीएल 2025
क्रिस गेल और केएल राहुल - 116, ईडन गार्डन्स, कोलकाता - आईपीएल 2018
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल - 115, अबू धाबी, आईपीएल 2020
आईपीएल में अनकैप्ड जोड़ियों द्वारा 100+ ओपनिंग स्टैंड
120 - प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह, पीबीकेएस बनाम केकेआर, 2025
109 - नमन ओझा और माइकल लंब, आरआर बनाम केएक्सआईपी, 2010
106 - मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर, डीडी बनाम केएक्सआईपी, 2015
बता दें की यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. दूसरी पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ एक ओवर ही खेल पाई. जिसमें 7 रन बनाई. जिसके बार बारिश तेज होने लगी और ,मैच दुबारा शुरू नहीं हो सका. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए गए.













QuickLY