IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: इंतजार खत्म! लाइव देखें आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, जानें निलामी की पूरी डिटेल

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन आज यानी 24 नवंबर और फिर 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था. इस लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी, जबकि 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल थे.

IPL 2025 Mega Auction (Photo Credit: X)

IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन आज यानी 24 नवंबर और फिर 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था. इस लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी, जबकि 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल थे. हालांकि आगामी मेगा नीलामी के लिए आईपीएल जीसी की शॉर्टलिस्ट में कुल 574 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें 241 कैप्ड खिलाड़ी (48 भारतीय, 193 विदेशी) और 330 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश 318 भारतीय खिलाड़ी है. यह भी पढें: SA W vs ENG W 1st T20 2024 Live Streaming: आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मैच, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे. पंजाब किंग्स के पास नीलामी में सबसे ज़्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं. कोई भी टीम आईपीएल में अधिकतम 25 खिलाड़ी और न्यूनतम 18 खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती हैं. 31 अक्टूबर, 2024 को 46 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद फ्रैंचाइज़ियों में 201 स्लॉट उपलब्ध हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दो ऐसी टीमें है जिनके पास राइट-टू-मैच कार्ड का विकल्प नहीं है क्योंकि इन दोनों फ्रैंचाइज़ियों ने नीलामी में अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है.हालांकि, बाकि सभी 8 फ्रैंचाइज़ियों के पास राइट-टू-मैच कार्ड विकल्प उपलब्ध है. मुंबई इंडियंस नीलामी में केवल अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए राइट-टू-मैच कार्ड विकल्प का उपयोग कर सकती है, क्योंकि उन्होंने 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में आइये जानतें हैं आईपीएल नीलामी का आप कब, कहां और कैसे उठा लुफ्त सकतें हैं.

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कब से शुरू होगा?

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार और सोमवार को दोपहर 3:30 बजे से सऊदी अरब के जेद्दा में अबादी अल-जौहर एरिना में शुरू होगा.

कब, कहां देखें लाइव ऑक्शन?

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

Share Now

Tags

auction ipl auction ipl 2024 auction ipl 2025 time auction time auction time ipl 2025 auction timing Glenn Maxwell IPL IPL 2025 ipl 2025 auction date and time ipl 2025 auction time IPL 2025 mega auction ipl 2025 mega auction date ipl 2025 mega auction date and time ipl 2025 mega auction live IPL 2025 Mega Auction Live Streaming ipl 2025 mega auction time IPL Auction 2024 Live Streaming ipl auction 2024 time and date ipl auction 2025 date and time live streaming ipl auction 2025 date and time live streaming in india ipl auction 2025 live streaming ipl auction 2025 start time ipl auction 2025 time in india ipl auction 2025 timing ipl auction date and time ipl auction live channel IPL Auction Live Streaming ipl auction start time ipl auction time 2025 ipl auction time and date ipl auction timings ipl mega auction 2025 date ipl mega auction 2025 date and time ipl news Jos Buttler KL Rahul mega auction ipl 2025 date time Mohammed Shami Ravichandran Ashwin Rishabh Pant rishabh pant ipl 2025 price Shreyas Iyer tata ipl auction 2025 today ipl auction time When is IPL Auction when is ipl auction 2025 where to watch ipl auction where to watch ipl auction 2025 Yuzvendra Chahal आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल नीलामी ऋषभ पंत केएल राहुल ग्लेन मैक्सवेल जोस बटलर मोहम्मद शमी युजवेंद्र चहल रविचंद्रन अश्विन श्रेयस अय्यर सऊदी अरब

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\