IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर लग सकती हैं बड़ी बोली, सभी टीमों की होंगी निगाहें

इस बार मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, कुछ विदेशी खिलाड़ियों पर भी सभी टीमों की निगाहें टिकी होंगी. ऐसे में इस बार मेगा ऑक्शन में 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जिनपर टीमें बड़ी बोली लगाने में पीछे नहीं हटेंगी. तो चलिए उन विदेशी खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनपर बड़ी बोली लग सकती हैं.

आईपीएल ट्राफी (Photo Credit: Twitter/@ImTanujSingh)

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ हैं. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. आईपीएल 2025 की तैयारियां धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगी. आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है. इससे पहले टीमें खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी करेंगी. IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस, ये रहे तीन प्रमुख कारण

इस बार मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, कुछ विदेशी खिलाड़ियों पर भी सभी टीमों की निगाहें टिकी होंगी. ऐसे में इस बार मेगा ऑक्शन में 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जिनपर टीमें बड़ी बोली लगाने में पीछे नहीं हटेंगी. तो चलिए उन विदेशी खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनपर बड़ी बोली लग सकती हैं.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

कगीसो रबाडा: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा का आगामी मेगा ऑक्शन में आना तय माना जा रहा है. कगीसो रबाडा एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. कगीसो रबाडा के पास काफी वैरिएशन भी है. जिससे कगीसो रबाडा बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ा देते हैं. ऐसे में ऑक्शन हॉल में कगीसो रबाडा का नाम आते ही सभी टीमें बड़ी से बड़ी बोली लगाने में पीछे नहीं हटेंगी.

फाफ डु प्लेसिस: आईपीएल 2022 से साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी करते नजर आए. लेकिन फाफ डु प्लेसिस भी आरसीबी के ट्रॉफी के सूखे को खत्म नहीं करा सके. ऐसे में आरसीबी फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर सकती है. अगर फाफ डु प्लेसिस मेगा ऑक्शन में आता है, तो उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जंग हो सकती है. फाफ डु प्लेसिस एक बेहतरीन ओपनर के साथ-साथ कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर भी हैं. इसलिए जो टीमें मेगा ऑक्शन में अपने लिए कप्तान की खोज में उतर रही हैं, उनके लिए फाफ डु प्लेसिस एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी नाम इस लिस्ट में हैं. भारत में डेविड वॉर्नर की काफी फैन फॉलोइंग है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम डेविड वॉर्नर को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो सभी टीमें डेविड वॉर्नर को अपने साथ जोड़कर बल्लेबाजी साइड को मजबूत करना चाहेंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\