IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस, ये रहे तीन प्रमुख कारण
Mumbai Indians (Photo: IPL/X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस संबंध में बीसीसीआई ने 31 जुलाई को आईपीएल टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग भी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीमों को छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार मिल सकता है. हालांकि टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करना इतना भी आसान नहीं होगा. क्योंकि सभी टीमों  के पास एक से एक बड़के खिलाड़ी हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी यह अभी तक किसी को पता नहीं हैं. मुंबई इंडियंस में कई स्टार भारतीय खिलाड़ी हैं. जिस वजह से टीम के लिए रिटेंशन एक बड़ी मुश्किल हैं. यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: MS धोनी को मिलेगा मात्र 4 करोड़? CSK के फायदें के लिए BCCI लेगा बड़ा फैसला, जानें क्या हैं पूरा माजरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस के सेटअप से रोहित शर्मा नाखुश हैं. वहीं टीम में कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कई खिलाड़ी खुश नहीं हैं. ऐसे में क्या मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को रिलीज कर देगी? हालांकि इसकी संभावना बहुत कम हैं. ऐसे में यह तीन बड़े कारण जिस वजह से मुंबई रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती हैं.

रोहित शर्मा का अनुभव मुंबई के लिए कारगर साभित हो सकता है

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इसलिए रोहित शर्मा को रिलीज करना मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होगा. यही कारण है की मुंबई अपने पूर्व कप्तान को रिटेन कर सकती हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा के अनुभव को देखते हुए मुंबई इंडियंस किसी भी कीमत पर अपने पूर्व कप्तान को रिलीज नहीं करना चाहेगी. क्योंकि रोहित ने अपने कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीताया है.

रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म

रोहित शर्मा का आईपीएल 2024 में मिला-जुला प्रदर्शन रहा. लेकिन रोहित इस समय शानदार फॉर्म में हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित ने बेहतरीन पारियों खेली. इसके अलावा रोहित ने यह भी दिखाया की बड़े मैचों में उनके बल्ले से रन निकलते हैं. यही कारण है की मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के फॉर्म को देखते हुए रिटेन कर सकती हैं.

मेगा ऑक्शन में नया नियम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई इस बार मेगा ऑक्शन में टीमों को छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार देख सकती हैं. ऐसे में मुंबई सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह के साथ रोहित शर्मा को भी रिटेन कर सकती हैं. रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज करने का रिस्क मुंबई नहीं लेना चाहेगी.