IPL 2024 Playoffs Scenario: आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से ये टीमें हुई लगभग बाहर, इन टीमों के बीच असली जंग; यहां जानें पूरा समीकरण

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स की मुंबई इंडियंस पर जीत ने प्लेऑफ का समीकरण काफी हद तक क्लियर कर दिया है. आज चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला है. पंजाब किंग्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है.

Captains of IPL 2024 Teams With Trophy (Photo credit: Twitter @IPL)

IPL 2024 Playoffs Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन में रोजाना रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा हैं. आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 4 विकेट से हराया. लखनऊ सुपर जायंट्स की मुंबई इंडियंस पर जीत ने प्लेऑफ का समीकरण काफी हद तक साफ कर दिया है. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं और वो प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है.

आईपीएल 2024 में अब तक कुल 48 मुकाबले खेले जा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 8 मैच जीते हैं तो सबसे कम मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हैं. आईपीएल इतिहास बताता है कि पिछले दो साल में महज एक-एक टीम ही ऐसी रही जिसने 16 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. बाकी तीनों टीम के 16 से ज्यादा अंक रहे. SRH vs RR IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान को ढर्रे पर लाना चाहेंगे सनराइजर्स हैदराबाद, मेहमान टीम से मिलेगी कड़ी चुनवती

इस लिहाज से अगर इस सीजन की बात करें तो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अब 16 अंक तक नहीं पहुंच सकतीं. अगर ये दोनों अपने बाकी बचे चारों मैच जीत लें तब भी इनके अधिकतम 14-14 अंक ही होंगे. इस समीकरण से ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हैं.

पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस दूसरों के भरोसे

बता दें कि इस सीजन की तीन टीमों की किस्मत अब दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर है. दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग की प्लेऑफ की उम्मीद अब अपनी जीत के साथ-साथ दूसरी टीमों की हार तय करेगी. ये तीनों ही टीमें अगर अपने सारे मैच जीत लें तो भी अधिकतम 16 अंक तक ही पहुंच सकती हैं. यानी ये तीनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुयी है लेकिन ऐसा तभी होगा जब पॉइंट टेबल की टॉप-5 में से कम से कम दो या तीन टीमें अपने ज्यादातर मैच हार जाएं.

5 टीमों के बीच हो रही असली जंग

आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की असली जंग अब पांच टीमों के बीच नजर आ रही है. ये टीमें पॉइंट टेबल में पहले पांच स्थान पर काबिज हैं. राजस्थान रॉयल्स अगर अपने बाकी बचे 5 मैचों में से एक भी जीत ले तो उसके 18 अंक हो जाएंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 12-12 अंक हो चुके हैं. अगर ये दोनों टीमें अपने बाकी बचे 5 में से 3 मैच भी जीत लेते है तो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अभी 9-9 मैचों में से 10-10 पॉइंट्स हैं. ऐसे इन दोनों टीमों के बीच ही प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए असली जंग है.

Share Now

\