IPL 2024 Full Sold Players List: ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सबसे ज्यादा और राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे सबसे कम खिलाड़ी, देखें बिकने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

इस ऑक्शन में केकेआर ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई और 24.75 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलिया के लेदिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल किया. इस ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए साढ़े बीस करोड़ रुपये की बोली लगाई.

आईपीएल ऑक्शन 2024 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के लिए ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई (Dubai) में स्थित कोका-कोला स्टेडियम (Coca-Cola Stadium) में किया गया था. इस ऑक्शन में आईपीएल (IPL) के कई पुराने रिकॉर्ड टूट गए. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी खिलाड़ी के नाम पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लगाई गई हो. IPL 2024: आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, जड़ें सबसे ज्यादा छक्के; यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2024 को लेकर तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है. यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. आईपीएल इतिहास में कुछ बल्लेबाजों ने कोहराम मचाया हैं. अपने प्रदर्शन से कई बार अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई हैं. इस बार के ऑक्शन में सबसे ज्यादा खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदे हैं. वहीं, सबसे कम खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स ने अपने टीम में लिए हैं.

इस ऑक्शन में केकेआर ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई और 24.75 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलिया के लेदिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल किया. इस ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए साढ़े बीस करोड़ रुपये की बोली लगाई.

इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के अलावा भी भारत और विदेशों के कई कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गई. इस ऑक्शन में कुल 230 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें सभी दस टीमों ने कुल मिलाकर 72 खिलाड़ियों को खरीदा है.

देखें पूरी लिस्ट

मुंबई इंडियंस - 16.70 करोड़ खर्च किए (8 खिलाड़ी खरीदें)

गेराल्ड कोएत्ज़ी (5 करोड़ रुपये)

नुवान तुषारा (4.80 करोड़ रुपये)

दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़ रुपये)

मोहम्मद नबी (1.5 करोड़ रुपये)

श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये)

नमन धीर (20 लाख रुपये)

अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये)

शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये)

चेन्नई सुपर किंग्स - 30.40 करोड़ खर्च किए (6 खिलाड़ी खरीदें)

डेरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये)

समीर रिज़वी (8.40 करोड़ रुपये)

शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये)

मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये)

रचिन रवींद्र (1.8 करोड़ रुपये)

अवनीश राव अरवेल्ली (20 लाख रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 20.40 करोड़ खर्च किए ( 6 खिलाड़ी खरीदें)

अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये)

यश दयाल (5 करोड़ रुपये)

लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये)

टॉम कुरेन (1.5 करोड़ रुपये)

स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये)

सौरव चौहान (20 लाख रुपये)

गुजरात टाइटन्स - 30.30 करोड़ खर्च किए (8 खिलाड़ी खरीदें)

स्पेंसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये)

शाहरुख खान (7.40 करोड़ रुपये)

उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये)

रॉबिन मिंज (3.60 करोड़)

सुशांत मिश्रा (2.20 करोड़ रुपये)

कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये)

अज़मतुल्लाह उमरज़ई (50 लाख रुपये)

मानव सुथार (20 लाख रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स - 19.05 करोड़ खर्च किए (9 खिलाड़ी खरीदें)

कुमार कुशाग्र (7.20 करोड़ रुपये)

झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये)

हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये)

सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये)

शाई होप (75 लाख रुपये)

ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये)

रिकी भुई (20 लाख रुपये)

रसिख डार (20 लाख रुपये)

स्वास्तिक छिकारा (20 लाख रुपये)

लखनऊ सुपर जायंट्स - 12.20 करोड़ खर्च किए (6 खिलाड़ी खरीदें)

शिवम मावी (6.40 करोड़ रुपये)

एम. सिद्धार्थ (2.40 करोड़ रुपये)

डेविड विली (2 करोड़ रुपये)

एश्टन टर्नर (1 करोड़ रुपये)

अर्शिन कुलकर्णी (20 लाख रुपये)

मो. अरशद खान (20 लाख रुपये)

कोलकाता नाइट राइडर्स - 31.35 करोड़ खर्च किए (10 खिलाड़ी खरीदें)

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये)

मुजीब उर रहमान (2 करोड़ रुपये)

शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़ रुपये)

गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये)

मनीष पांडे (50 लाख रुपये)

केएस भारत (50 लाख रुपये)

चेतन सकारिया (50 लाख रुपये)

अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये)

रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये)

साकिब हुसैन (20 लाख रुपये)

राजस्थान रॉयल्स - 14.30 करोड़ खर्च किए (5 खिलाड़ी खरीदें)

रोवमैन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये)

शुभम दुबे (5.80 करोड़ रुपये)

नंद्रे बर्गर (50 लाख रुपये)

टॉम कोहलर-कैडमोर (40 लाख रुपये)

आबिद मुश्ताक (20 लाख रुपये)

सनराइजर्स हैदराबाद - 30.80 करोड़ खर्च किए (6 खिलाड़ी खरीदें)

पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये)

ट्रैविस हेड (6.80 करोड़ रुपये)

जयदेव उनादकट (1.60 करोड़ रुपये)

वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये)

आकाश सिंह (20 लाख रुपये)

झटवेध सुब्रमण्यन (20 लाख रुपये)

पंजाब किंग्स- 24.95 करोड़ खर्च किए (8 खिलाड़ी खरीदें)

हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये)

रिले रोसौव (8 करोड़ रुपये)

क्रिस वोक्स (4.20 करोड़ रुपये)

आशुतोष शर्मा (20 लाख रुपये)

विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख रुपये)

शशांक सिंह (20 लाख रुपये)

तनय त्यागराजन (20 लाख रुपये)

प्रिंस चौधरी (20 लाख रुपये)

Share Now

Tags

Chennai Super Kings CSK Delhi Capitals Gujarat Titans indian premier league Indian Premier League 2024 Indian Premier League Auction Indian Premier League Auction 2024 IPL 2024 IPL 2024 Auction IPL Auction 2024 KKR Lucknow Supergiants Mumbai Indians Punjab Kings RCB SunRisers Hyderabad Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2024 Tata Indian Premier League Auction Tata Indian Premier League Auction 2024 Tata IPL Tata IPL 2024 Tata IPL 2024 Auction Tata IPL Auction Tata IPL Auction 2024 Tata IPL Mini Auction Tata IPL Mini Auction 2024 आईपीएल 2024 आईपीएल 2024 ऑक्शन आईपीएल ऑक्शन 2024 आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन केकेआर गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2024 टाटा आईपीएल 2024 ऑक्शन टाटा आईपीएल ऑक्शन टाटा आईपीएल ऑक्शन 2024 टाटा आईपीएल मिनी ऑक्शन टाटा आईपीएल मिनी ऑक्शन 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपरजायंट्स सनराइजर्स हैदराबाद सीएसके

\