IPL 2024: आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, जड़ें सबसे ज्यादा छक्के; यहां देखें पूरी लिस्ट
एमएस धोनी और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के लिए ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई (Dubai) में स्थित कोका-कोला स्टेडियम (Coca-Cola Stadium) में किया गया था. इस ऑक्शन में आईपीएल (IPL) के कई पुराने रिकॉर्ड टूट गए. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी खिलाड़ी के नाम पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लगाई गई हो.

आईपीएल 2024 को लेकर तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है. यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. आईपीएल इतिहास में कुछ बल्लेबाजों ने कोहराम मचाया हैं. अपने प्रदर्शन से कई बार अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई हैं. IPL 2024: पंजाब किंग्स के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा,'मौजूदा टीम में कुछ कमियां थीं और उन्हें दूर कर लिया गया'

इन बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक

क्रिस गेल: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने आईपीएल के 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं.

रोहित शर्मा: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 243 मैचों में 257 छक्के लगाए हैं.

एबी डिविलियर्स: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं. एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में 184 मैचों में 251 छक्के लगाए हैं.

एमएस धोनी: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर हैं. एमएस धोनी ने 250 मैचों में 239 छक्के जड़ें हैं.

विराट कोहली: इस मामले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में 234 छक्के ठोके हैं.