IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन सीजन ये गेंदबाज कर सकते हैं सबसे ज्यादा खतरनाक प्रदर्शन, इन बॉलर पर होगी सबकी नजर; देखें लिस्ट में कितने भारतीय
IPL (Photo Credit : Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न की शुरूआत 31 मार्च से शुरू होने वाला है. इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से नजर आ रहा है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.

गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. आईपीएल 2023 के शुरू होने में अब केवल नौ ही दिन का वक्‍त शेष बचा है. सभी टीमों की तैयारियां अब लगभग आखिरी चरण में हैं. टीमों के कैंप लग गए हैं. खिलाड़ी उसमें पहुंचना शुरू हो गए हैं. IPL 2023: गुजरात और सीएसके के बीच खेला जाएगा आईपीएल का पहला मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर; कर सकते हैं विस्फोटक प्रदर्शन

 

इन गेंदबाजों पर होगी सबकी नजर

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक साल बाद आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. बीते सीजन जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे. 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इ्ंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. जोफ्रा आर्चर अपनी तेज बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में जोफ्रा आर्चर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. अब जोफ्रा आर्चर चोट से उबर चुके हैं.

कागिसो रबाडा

पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा तेज और घातक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2022 में कागिसो रबाडा अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने में कामयाब रहे थे. आईपीएल के पिछले सीजन कागिसो रबाडा ने 23 विकेट चटकाए थे. अगर इस सीजन में कागिसो रबाडा की गेंदों का जादू चला तो वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलत हुए दिखाई देंगे. आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी सधी और सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन जोश हेजलवुड आरसीबी के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे. आईपीएल 2022 में जोश हेजलवुड ने 20 विकेट चटकाए थे. इस साल भी जोश हेजलवुड पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल के 16वें सीजन में भी कहर बरपा सकते हैं. आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने 22 विकेट हासिल किए थे. इस सीजन में भी उमरान मलिक अपनी टीम के लिए धुआंधार बॉलिंग करते नजर आएंगे. उमरान मलिक आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं.

कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव इन दिनों बेहतरीन फॉर्म नजर आ रहे हैं. कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. आईपीएल के पिछले सीजन में कुलदीप यादव ने 21 विकेट चटकाए थे. अगर कुलदीप यादव की यही फॉर्म जारी रही तो वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.

 

राशिद खान

गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान अपनी खतरनाक स्पिन गेंदबाजी से मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं. पिछले आईपीएल में राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को खिताब जिताया था. आईपीएल 2022 में राशिद खान ने 19 विकेट झटके थे. लेकिन इस बार राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.