IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में इन गेंदबाज़ों के बॉलिंग आंकड़े रहे हैं सबसे शानदार, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च, शुक्रवार से होगी. इस बार कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. आईपीएल की बात आते हीं लोगों के जहन में छक्कों की मद आने लगती है. आईपीएल में हर साल नए कीर्तिमान बनते हैं.

जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने में अब महज दो दिन ही बाकी हैं. 16वें सीज़न का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.

आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च, शुक्रवार से होगी. इस बार कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. आईपीएल की बात आते हीं लोगों के जहन में छक्कों की मद आने लगती है. आईपीएल में हर साल नए कीर्तिमान बनते हैं. आईपीएल के ऐसे आंकड़े बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब तक टूर्नामेंट के इतिहास में बेस्ट रहे हैं. IPL 2023, CSK Full Schedule: यहां देखें आईपीएल के 16वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, कब और किसके साथ है मुकाबला

इन गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर

अल्ज़ारी जोसेफ

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ पहले पायदान पर मौजूद हैं. साल 2019 में अल्ज़ारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैरदाबाद के खिलाफ खेले गए एक मैच में 3.4 ओवर में महज़ 12 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए थे. अल्ज़ारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए इस कारनामें को अंजाम दिया था.

सोहेल तनवीर

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सोहेल तनवीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए थे.

एडम जैम्पा

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. साल 2016 में एडम जैम्पा ने राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एक मैच में 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे.

अनिल कुंबले

इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले चौथे नंबर पर काबिज़ हैं. साल 2009 में अनिल कुंबले ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 3.1 ओवर में महज़ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के पिछले सीज़न यानी 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय टीम के आकंड़ें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\