IPL 2023 RR vs PBKS: आज के मुकाबले में संजू सैमसन अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ने का सुनहरा अवसर
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 8वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला गुवाहटी (Guwahati ) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जा हैं. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) पर बड़ी जीत दर्ज की थी, तो वही पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुइस नियम से कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं.

दरअसल, आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. फिलहाल यह अनोखा रिकार्ड अंजिक्य रहाणे के नाम दर्ज है, लेकिन संजू सैमसन अंजिक्य रहाणे के रिकार्ड से महज 2 रन दूर हैं. Prithvi Shaw Case: आईपीएल के बीच पृथ्वी शॉ बड़ी मुसीबत में फंसे, मॉडल सपना गिल के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज

अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ने का मौका

पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रन बनाते ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस लिस्ट में फिलहाल अंजिक्य रहाणे पहले पायदान पर हैं. अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 3098 रन बनाए हैं. आईपीएल 2011 से आईपीएल 2019 तक अंजिक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे. जबकि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 3096 रन बनाए हैं. संजू सैमसन आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने थे. अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 2 बार शतक जड़ा हैं. वहीं, संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 2 सेंचुरी लगा चुके हैं.

इन खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाए हैं सर्वाधिक रन

बता दें कि इस लिस्ट में अंजिक्य रहाणे और संजू सैमसन के बाद शेन वॉटसन का नंबर है. शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2474 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में जोस बटलर, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ और युसूफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.