IPL 2023 RR vs PBKS, Live Streaming: आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
Rajasthan Royals vs Punjab Kings: आईपीएल के 16वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों को इस सीजन के अपने-अपने पहले मुकाबले में जीत मिली है. आज का मुकाबला रोमांचक हो सकता हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का आगाज हो चुका है. आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच कांटे की टक्कर होगी. राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) के ही हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी करते नजर आएंगे. यह दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीम को इस सीजन का पहला मैच जिता चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी थी.
उधर, पंजाब किंग्स ने अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 रन से जीता था. अपने-अपने पिछले मैचों की ये विजेता टीमें आज जब आपस में टकराएंगी तो यह मुकाबला रोमांचक होने के आसार रहेंगे. पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी की स्थिति में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस की जगह कगिसो रबाडा को मौका मिल सकता है. IPL Points Table 2023: लीग के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत, ऐसा है अंक तालिका का हाल
कब और कहां देखें मुकाबला
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. जियो सिनेमा एप पर भी अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प होगा. जियो सिनेमा एप पर इस मैच का लुफ्त फ्री में उठाया जा सकता है.
आज के इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तेज गेंदबाजी आक्रमण और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के बीच एक शानदार जंग देखने को मिल सकता हैं. पंजाब टीम के पास सैम करन, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह जैसे लाजवाब तेज गेंदबाज हैं, उधर राजस्थान टीम के पास टॉप ऑर्डर में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल तो मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं. ऐसे में गेंद और बल्ले की यह टक्कर देखना मजेदार रहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.