IPL 2023 Records: रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर जोस बटलर तक, इस हफ्ते ये धुरंधर बना सकते हैं कई रिकॉर्ड्स; देखें आंकड़ें
IPL Stats: आईपीएल के 16वें सीजन में इस सप्ताह विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, जोस बटलर जैसे धुरंधर खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करने का सुनहरा मौका होगा. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी खास क्लब में अपनी जगह बना सकते हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16वां सीजन जारी हैं. इस सप्ताह आईपीएल (IPL) में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. वहीं, इस दौरान कई पुराने रिकॉर्ड्स भी टूटते नजर आ सकते हैं. आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच मैच जयपुर के सवाई जयपुर स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अपना दबदबा बरक़रार रखना चाहेगी. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना इस सीज़न का छठा मैच खेलेंगी. राजस्थान अब तक पांच में से 4 मैच जीत चुकी है, जबकि लखनऊ ने 5 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है.
इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं ट्रेंट बोल्ट
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट एक खास आंकड़े को अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट 98 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वह 2 विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लेंगे. अगर ट्रेंट बोल्ट लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आंकड़े को छूते हैं तो वह 100 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट 82 मुकाबले खेल चुके हैं. इस फेहरिस्त में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा पहले नंबर पर हैं. कगिसो रबाडा ने महज 64 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा पार किया. जबकि लसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं. लसिथ मलिंग ने 70 मैचों में यह कारनामा किया था.
इस खास रिकॉर्ड पर विराट कोहली की होगी निगाहें
आईपीएल में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 7 हजार रन पूरे करने से महज 156 रन दूर हैं. विराट कोहली 7 हजार रन पूरे करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी होंगे. कल यानी 20 अप्रैल को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम पंजाब किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. विराट कोहली के पास इस खास मुकाम को हासिल करने का सुनहरा मौका होगा.
250 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित शर्मा
आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की हैं. अब तक मुंबई इंडियंस लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है. वहीं, शनिवार को मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स के सामने होगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के पास आईपीएल में 250 छक्के पूरे करने के मौके होंगे. दरअसल, रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 246 छक्के लगा चुके हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं, क्रिस गेल के नाम 357 छक्के दर्ज हैं. जबकि एबी डी विलियर्स ने 251 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं.
ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आईपीएल में 6476 रन बना चुके है. इस तरह शिखर धवन आईपीएल में 6500 रन बनाने से महज 24 रन दूर हैं. दरअसल, शिखर धवन आईपीएल में 6500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. आईपीएल में यह कारनामा अब तक विराट कोहली ने किया है. शिखर धवन आईपीएल के 210 मैचों में तकरीबन 127 की स्ट्राइक रेट से 6476 रन बना चुके हैं.
क्रिस गेल की बराबरी कर सकते हैं जोस बटलर
बता दें कि क्रिस गेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा क्रिस गेल का आईपीएल रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी क्रिस गेल के रिकॉर्ड से महज एक शतक दूर हैं. अब तक आईपीएल में जोस बटलर 5 शतक लगा चुके हैं. यानि, जोस बटलर को क्रिस गेल की बराबरी करने के लिए एक और शतक जड़ना होगा.