IPL 2023: CSK टीम में तमिलनाडु का एक भी खिलाड़ी नहीं, PMK विधायक ने टीम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
सीएसके (Photo Credits: IPL/Twitter)

चेन्नई, 11 अप्रैल: पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक एस पी वेंकटेश्वर ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार से मांग की कि वह चेन्नई सुपर लीग टीम पर प्रतिबंध लगाए क्योंकि टीम में राज्य से कोई खिलाड़ी नहीं है. सीनियर पीएमके नेता ने विधानसभा में कहा कि तमिलनाडु में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन सीएसके फ्रैंचाइजी ने अपनी 27 सदस्यीय टीम में एक भी खिलाड़ी को नहीं रखा है. यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मैच में हार के बाद पंजाब के कोच ब्रेड हैडिन बोले, बल्लेबाजों को 20-30 रन और बनाने चाहिए थे

उन्होंने कहा कि सीएसके तमिलनाडु के नाम का इस्तेमाल कर भारी राजस्व कमा रही है लेकिन उसने तमिलनाडु के खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया है. पीएमके तमिलों से सम्बंधित मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती है और वेंकटेश्वरन का ताजा बयान इस चिंता पर आधारित है कि तमिलनाडु का कोई खिलाड़ी सीएसके टीम में नहीं है.