IPL 2023 New Rule: आईपीएल के बदले नियम, अब 90 मिनट में हर टीम को डालने होंगे 20 ओवर; अगर नहीं किया ऐसा तो मिलेगी ये बड़ी सजा
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही है. सीजन का पहला मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल को रोमांचक बनाने के लिए 5 नए नियम लागू किए गए हैं.
मुंबई: अब से कुछ घंटो के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है. आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके चार बार आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा कर चुकी है. वहीं गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था.
इस बार आईपीएल का 16वां सीजन खास होने वाला है. आईपीएल को अधिक रोमांचक बनाने के लिए इसमें पांच नए नियम शामिल किए हैं, जिनमें स्लो ओवर रेट का भी नियम लागू किया गया है. निर्धारित समय में अगर कोई टीम ओवर नहीं फेंक पाती है तो उसे बड़ी सजा मिलेगी. IPL 2023: आईपीएल का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम ने दो बार किया है खिताब पर कब्ज़ा, गुजरात और सीएसके के मुकाबले से पहले जानें हैरान कर देने वाले आंकड़े
90 मिनट में फेंकने होंगे ओवर
आईपीएल मैचों के दौरान गेंदबाजी कर रही टीम को 90 मिनट में निर्धारित सभी 20 ओवर डालने जरूरी हैं. अगर गेंदबाजी कर रही टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे सजा भुगतनी पड़ेगी. टी20 इंटरनेशनल मैच की तरह कट टाइम के बाद जितने भी ओवर डाले जाएंगे इस दौरान फील्डिंग कर रही टीम के महज चार खिलाड़ी बाउंड्री पर रहेंगे. वैसे सामान्य स्थिति होने पर पावरप्ले के बाद 5 खिलाड़ी बाउंड्री पर रखे जाते हैं. यह नियम क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के कप्तान के लिए एक बड़ा सिर दर्द साबित हो सकता है. ऐसे में टीम का कप्तान अपने सभी गेदंबाजों से निर्धारित समय में ही ओवर पूरे करने का प्रयास करेगा.
आईपीएल के 16वें सीजन में 5 नए नियम
बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में कुल पांच नए नियम शामिल किए गए हैं. जिनमें इम्पैक्ट प्लेयर रूल, टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का एलान, वाइड और नो-बॉल के लिए डीआरएस, अनफेयर मूवमेंट करने पर डेड बॉल और स्लोओवर रेट का नियम शामिल किए गए है. लेकिन इन सभी नियमों में चर्चा का विषय इंपैक्ट प्लेयर नियम है. इस नियम के लागू करने से 11 की जगह मैच में 12 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इंपैक्ट प्लेयर का उपयोग बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली दोनों टीमों करेंगी.