IPL 2023, Match 14 SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स  होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में  आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में शाम 7:30 पर शुरू होगा. यहां सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड का फायदा तो मिलेगा लेकिन पंजाब किंग्स पर जीत हासिल करना उसके लिए आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब की टीम इस वक्त अच्छी लय में है, वहीं सनराइजर्स की टीम में लड़ने की क्षमता कम दिखाई दे रही है.

आईपीएल के 16वें सीजन में यह दोनों टीमें दो-दो मैच खेल चुकी है. पंजाब किंग्स ने जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी है. वहीं, सनराइजर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है. IPL 2023 Match 14, SRH vs PBKS Stats And Record Preview: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर

इन पिछले मुकाबलों नजर डालें, तो यह साफ दिखाई देता है कि पंजाब की टीम अंतिम क्षणों तक हार नहीं मानती है, वहीं सनराइजर्स की टीम में फाइटिंग स्किल्स की कमी साफ जाहिर होती है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें:

शिखर धवन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से शिखर धवन ऑरेंज कैप होल्डर की रेस में भी हैं. शिखर धवन ने अभी तक 2 मैचों में 126 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

 

प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में इन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया है. पिछले मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह ने  60 रन बनाए यह अभी तक 83 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

नाथन एलिस

पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज नाथन एलिस पिछले मुकाबले में इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे. नाथन एलिस ने अभी तक कुल 5 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी पंजाब किंग्स की टीम की निगाहें नाथन एलिस पर होंगी.

एडेन मार्करम

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 की औसत से 381 रन बनाए थे. इस सीजन के पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इस मैच में टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

राहुल त्रिपाठी

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद दूसरे मुकाबले में सुधार करते हुए 34 रन बनाए. आज के इस मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम को इनसे बड़े स्कोर की दरकार है.

आदिल राशिद

आदिल राशिद इंग्लैंड मूल के अनुभवी स्पिन गेंदबाज है. पिछले मुकाबले में आदिल राशिद ने अपनी टीम के लिए 2 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में भी आदिल राशिद अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशिद, उमरान मलिक, मार्को यान्सिन.

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.