IPL 2023 Match 14, SRH vs PBKS Stats And Record Preview: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर

आज आईपीएल दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 16वें सीजन का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला आज हैदराबाद (Hyderabad) के हॉमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत अहम होने वाला है. इस मैच से पहले हैदराबाद की टीम ने अपने दोनों ही मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है.

आज आईपीएल दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.

आज के होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम हैदराबाद के सामने चुनौती खड़ी कर सकती है. पंजाब की टीम ने खेले अपने दोनो ही मुकाबले जीते है. इसके बाद भी हैदराबाद की टीम की मुश्किल पंजाब की टीम बढ़ा सकती है. ऐसे में ऐडन मारक्रम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते है.

बता दें कि इस सीजन के पहले दो मुकाबले जीत चुकी पंजाब किंग्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी करते हुए जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी. पंजाब किंग्स शिखर धवन की कप्तानी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा कर रही है. शिखर धवन खुद आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की कमान बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के पिछले सीजन के अपने फॉर्म को बरकरार रखा है और पिछले दोनों मैचों में पंजाब की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:

टी20 क्रिकेट में भानुका राजपक्षे को 3000 रन पूरे करने के लिए 80 रनों की जरूरत है.

आईपीएल में पंजाब किंग्स के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में पंजाब किंग्स के युवा तेज फेन्डबाज अर्शदीप सिंह को 50 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में अब्दुल समद को 1000 रन पूरे करने के लिए 27 रन चाहिए.

टी20 क्रिकेट में एडन मार्करम 100 छक्के पूरे करने से एक छक्का दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में हैरी ब्रूक को 2500 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में राहुल त्रिपाठी 3000 रन पूरे करने से 68 रन दूर हैं.

Share Now