IPL 2023 Match 10, LSG vs SRH Stats And Record Preview: लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकार्ड्स; आंकड़ों पर एक नजर

बता दें कि एसआरएच ने इस सीजन में भी अपना कप्तान बदल दिया है, टीम ने साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडन मार्कराम को कमान सौंपी थी, लेकिन मार्करम अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने में व्य़स्त थे, जिसकी वजह से भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी संभाली थी, लेकिन अब वो लौट आएं हैं.

लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 10वां मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. केएल राहुल (KL Rahul) एंड कंपनी ने आईपीएल के 16वें सीजन के दो मैचों में एक में जीत और एक में हार का सामना किया है. वहीं हैदराबाद ने अपने पहले ही मैच में हार का सामना किया है. इस दौरान एडन मार्कराम की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम की कप्तानी की थी.

आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने बाजी मारी थीं. हालांकि अब तक दोनों टीमों का केवल एक बार से ज्यादा सामना नहीं हुआ है. हालांकि दोनों टीमें के बीच एक मैच के आंकड़ों को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन लभनऊ ने हैदराबाद को मात दी है, जिससे केएल राहुल एंड कंपनी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. IPL 2023 Match 10, LSG vs SRH: लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर

बता दें कि एसआरएच ने इस सीजन में भी अपना कप्तान बदल दिया है, टीम ने साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडन मार्कराम को कमान सौंपी थी, लेकिन मार्करम अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने में व्य़स्त थे, जिसकी वजह से भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी संभाली थी, लेकिन अब वो लौट आएं हैं.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:

टी20 क्रिकेट में काइल मेयर्स को  2000 रन बनाने के लिए 13 रन चाहिए.

आईपीएल में केएल राहुल को 4000 रन पूरे करने के लिए 83 रनों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में हैरी ब्रूक को 200 चौके लगाने के लिए दो चौकों की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में निकोलस पूरन को 350 छक्के तक पहुंचने के लिए एक छक्के की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में मार्कस स्टोइनिस को 100 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.

टी20 क्रिकेट में एडन मार्कराम को 100 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की आवश्यकता है.

आईपीएल में मयंक अग्रवाल को 100 छक्के पूरे करने के लिए नौ छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में दीपक हुड्डा 150 छक्के लगाने से नौ छक्के दूर हैं.

Share Now

\