मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. IPL 2023 Opening Ceremony Live Streaming: आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में सिंह अरिजीत सिंह बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे उद्घाटन समारोह; यहां जानें पूरी डिटेल
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा. पहले मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में भिड़ंत होगी. वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. ये मुकाबला 3:30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा.
केकेआर का पूरा शेड्यूल:
पहला मैच: 1 अप्रैल- केकेआर vs पंजाब किंग्स (3:30 PM)
दूसरा मैच: 6 अप्रैल- केकेआर vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 PM)
तीसरा मैच: 9 अप्रैल- केकेआर vs गुजरात टाइटन्स (3:30 PM)
चौथा मैच: 14 अप्रैल- केकेआर vs सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 PM)
पांचवा मैच: 16 अप्रैल- केकेआर vs मुंबई इंडियंस (3:30 PM)
छठा मैच: 20 अप्रैल- केकेआर vs दिल्ली कैपिटल्स (7:30 PM)
सातवां मैच: 23 अप्रैल- केकेआर vs चेन्नई सुपर किंग्स (7:30 PM)
आठवां मैच: 26 अप्रैल- केकेआर vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 PM)
नौवां मैच: 29 अप्रैल- केकेआर vs गुजरात टाइटन्स (3:30 PM)
दसवां मैच: 04 मई- केकेआर vs सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 PM)
11वां मैच: 08 मई- केकेआर vs पंजाब किंग्स (7:30 PM)
12वां मैच: 11 मई- केकेआर vs राजस्थान रॉयल्स (7:30 PM)
13वां मैच: 14 मई- केकेआर vs चेन्नई सुपर किंग्स (7:30 PM)
14वां मैच: 20 मई- केकेआर vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स (7:30 PM)
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड: श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजा, एन जगदीशन,वैभव अरोड़ा,मंदीप सिंह,लिट्टन दास,कुलवंत खेजरोलिया,सुयश शर्मा.