IPL 2023: मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है: शिवम मावी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए एक ‘विशेष गेंद’ डालने की योजना बना रहे हैं।
मुंबई, 25 मार्च: गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए एक ‘विशेष गेंद’ डालने की योजना बना रहे हैं. हालांकि अभी इसके लिये थोड़ा काम करना अभी बाकी है. मावी ने कहा, ‘‘मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है, मैं इसका जिक्र यहां नहीं करूंगा, पर उम्मीद करता हूं कि मैं इसे डाल सकूंगा और फिर इसके बारे में बात करूंगा. मुझे 99 प्रतिशत भरोसा है, पर इस पर काम अभी जारी है. ’’ यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों की लम्बी होती जा रही है लिस्ट, कई संदिग्ध खिलाड़ियों के बाहर होने से बढ़ सकती है टीम की परेशानी
मावी ने यह भी कहा कि गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को पिछले साल के अपने पदार्पण सत्र में कमजोर ‘बेंच स्ट्रेंथ’ की चुनौती से उबरना होगा. उन्हें पूरा भरोसा है कि निचले क्रम में टीम का मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रहेगा. मावी ने शनिवार की शाम मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि पिछले एक या दो वर्षों में निचले क्रम में बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण बन गयी है, भले ही कोई भी टीम हों, भले ही यह देश की टीम हो या फिर आईपीएल या फिर कोई भी घरेलू टीम. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दो-तीन गेंद हिट कर देते हैं तो यह आपकी टीम के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मैं पुछल्ले बल्लेबाज के तौर पर अंत में 30 से 35 रन जोड़ना चाहूंगा. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)