IPL 2023: ऋषभ पंत की अनुपस्थिति पर डेविड वार्नर ने कहा, हमें उनकी कमी को करना है पूरा

चोटिल पंत इस समय रिहैब और रिकवरी से गुजर रहे हैं. जेएसडब्लू-जीएमआर के स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने गुरूवार को वार्नर को कप्तान और आलराउंडर अक्षर पटेल को आईपीएल 2023 के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया था.

डेविड वार्नर ( Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्ली, 17 मार्च: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नव नियुक्त कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा है कि नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में उनकी टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी. चोटिल पंत इस समय रिहैब और रिकवरी से गुजर रहे हैं. जेएसडब्लू-जीएमआर के स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने गुरूवार को वार्नर को कप्तान और आलराउंडर अक्षर पटेल को आईपीएल 2023 के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया था. यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल इतिहास के ये वो रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल, आंकड़ों पर एक नजर

36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा, "हम हर सत्र में प्रेरित रहते हैं लेकिन इस वर्ष आपकी अनुपस्थिति में हम खिताब जीतने के लिए और ज्यादा प्रेरित हैं. हम आपको कुछ विशेष संदेश भेजेंगे और उम्मीद करेंगे कि आप हमारे किसी मैच को देखने आएं.

दिल्ली कैपिटल्स परिवार की तरफ से मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं और आपके जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं." वार्नर ने साथ ही कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किये जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हमें उनकी कमी को पूरा करना है." यह वार्नर के लिए दूसरी बार होगा जब वह कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे. पिछले साल वह कुछ मैचों के लिए टीम के अंतरिम कप्तान रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.

Share Now

\