IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन में सुरेश रैना की होगी वापसी, इस भूमिका में आएंगे नजर

IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 ऑक्शन की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 23 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बीच सीएसके के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं. इस बार मिनी ऑक्शन के दिन सुरेश रैना भी नजर आएंगे.

Photo Credits: Twitter

मुंबई: आईपीएल 2023 ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऑक्शन में एक सप्ताह का समय बचा है. 23 दिसंबर दिन शुक्रवार को कोच्चि में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है. हालांकि नाम जरूर 405 खिलाड़ियों का पुकारा जाएगा, लेकिन खरीदारी ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ियों की ही होगी. बाकी खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह जाएंगे. ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने भी कमर कस ली है. वहीं, इस बीच मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर हो चुके टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. पिछले साल सुरेश रैना आईपीएल का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उनकी वापसी होती हुई दिख रही है.

साल 2020 में सुरेश रैना ने एमएस धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थीं. 15 अगस्त 2020 को शाम को पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का एलान किया और उसके कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. साल 2020 का आईपीएल यूएई में खेला गया था, लेकिन इससे पहले की मुकाबले शुरू होते, सुरेश रैना यूएई छोड़कर भारत वापस आ गए थे. इसके बाद साल 2021 के आईपीएल में सुरेश रैना खेलते हुए नजर आए. लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने रैना को रिलीज कर दिया था और उसके बाद उन्होंने अपना नाम ऑक्शन के लिए नहीं दिया. IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, केएल राहुल लौटे पवेलियन

कुछ दिनों बाद सुरेश रैना ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. अब वे आईपीएल दूर हैं, लेकिन इस साल के मिनी ऑक्शन के दिन यानी 23 दिसंबर को सुरेश रैना फिर से नजर आने वाले हैं. सुरेश रैना जियो सिनेमा पर बतौर एक्पर्ट नजर आएंगे. मिनी ऑक्शन का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा. इसमें सुरेश रैना के अलावा क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी बतौर स्पेशल गेस्ट दिखाई देंगे. जियो सिनेमा की ओर से खुद ही ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

सीएसके को चैंपियन बनाने में सुरेश रैना ने निभाई बड़ी भूमिका

आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने चार बार खिताब जीता हैं. इसमें सुरेश रैना की भी बड़ी और अहम भूमिका रही है. सुरेश रैना लीग और फाइनल में खूब रन बनाए हैं. कई बार ऐसा अवसर आया, जब टीम मुसीबत में फंसी हुई थी, तब सुरेश रैना ने ही मुश्किल से टीम को निकालने का काम किया है. अब भले मैदान पर नहीं, लेकिन बतौर एक्सपर्ट ही सही, लेकिन उनके फैंस के लिए ये अच्छी खबर है.

23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी आ गई है. आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई जाएगी. इसमें 273 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें से 4 प्लेयर एसोसिएट देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी 282 हैं.

Share Now

\