IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मैच में हार के बाद पंजाब के कोच ब्रेड हैडिन बोले, बल्लेबाजों को 20-30 रन और बनाने चाहिए थे

पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रेड हैडिन ने स्वीकार किया है कि पंजाब टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20-30 रन पीछे रह गयी और कुछ बल्लेबाजों ने क्रीज पर रहते हुए रनों को तेज करने में सक्रिय रोल नहीं निभाया.

Brad Haddin (Photo Credit: Twitter)

मोहाली, 14 अप्रैल: पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रेड हैडिन ने स्वीकार किया है कि पंजाब टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20-30 रन पीछे रह गयी और कुछ बल्लेबाजों ने क्रीज पर रहते हुए रनों को तेज करने में सक्रिय रोल नहीं निभाया. पॉवरप्ले की समाप्ति पर पंजाब ने 52/2 रन बना लिए थे लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में 42 रन दिए. लेकिन अंत में सबसे बड़ा अंतर परिणाम है. गुजरात ने आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट झटके और पंजाब को 153/8 रन पर रोक दिया. पंजाब के बल्लेबाजों ने 56 डॉट गेंदें खेलीं और उन्हें छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: 'Happy Tamil New Year!' चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी, जडेजा और गायकवाड़ की पोस्टर के साथ पुथंडू की दी शुभकामनाएं, देखें Tweet

हैडिन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम बल्लेबाजी में 20-30 रन शार्ट रह गए. अंत में परिणाम में यही सबसे बड़ा अंतर रहा. मुझे लगता है कि पिछले मैच में हैदराबाद ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस बार हमारे बल्लेबाजों की गलती थी जो जमने के बाद थोड़े सक्रिय होते तो 20-30 रन और बना सकते थे."

युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह की फॉर्म में थोड़ी गिरावट आयी है. वह लगातार दो शून्य बना चुके हैं जबकि उससे पहले राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था। हैडिन ने विश्वास जताया कि यह युवा बल्लेबाज जल्दी फॉर्म में लौट आएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब की टीम प्रभसिमरन का समर्थन करेगी ताकि वह अपनी फॉर्म में लौट सकें और टीम को ओपनिंग में मजबूत शुरूआत दे सकें.

Share Now

\