रोहित शर्मा और एमएस धोनी (Photo Credits: Twitter)
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.
आईपीएल का 16वां सीजन कल यानी 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने वाला है और अब तक इस लीग में कई बल्लेबाजों ने अपना दबदबा साबित किया है. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने एक अनोखा कारनामा किया है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 8 बार एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनाए हैं और सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. IPL 2023: कल से शुरू हो रहा हैं आईपीएल का महाकुंभ, 52 दिन में खेले जाएंगे 70 हाईवोल्टेज मुकाबले; यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल
दूसरे पायदान पर हैं ऋषभ पंत
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के बाद दूसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं. इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं. ऋषभ पंत ने 6 बार एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनाए हैं. वर्तमान बल्लेबाजों में संजू सैमसन तीसरे स्थान पर हैं जो 5 बार ऐसा कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और केएल राहुल 4-4 बार ऐसा कर चुके हैं. विराट कोहली ने भी 3 बार यह कारनामा किया है.
बता दें कि जब भी आईपीएल की बात आती है तो चौके-छक्कों की बारिश देखने मिलती है. अलग-अलग देशों के आने वाले घातक खिलाड़ी भारत में बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. इस बार आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. इस बार भी बल्लेबाजों के बल्ले से छक्कों की बारिश देखने मिलेगी. साल 2008 में शुरू हुई इस लीग में अब तक हजारों की संख्या में छक्के लग चुके हैं. आईपीएल के सीजन 16 में कुछ ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो इस बार सबसे ज्यादा छक्के लगाने की दौड़ में रहेंगे.