IPL 2022: 6 साल बाद आईपीएल में वापसी कर सकता हैं ये घातक गेंदबाज, अपनी गेंदबाजी से मचाया है कोहराम

आईपीएल में मिचेल स्टार्क ने अब तक 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में मिचेल स्टार्क का बेहतर बॉलिंग परफॉर्मेन्स 15 रन देकर 4 विकेट चटकाने का रहा है. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 96 रन भी टीम के लिए बनाए हैं. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 48 T20 इंटरनेशनल में 60 विकेट झटके हैं.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस साल आईपीएल (IPL) में बड़ा मजा आने वाला हैं. अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) पर सभी की निगाहें हैं. आईपीएल में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. क्रिकेट फैंस की निगाहें अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) पर हैं. अब ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) का घातक गेंदबाज छह साल बाद आईपीएल में वापसी कर सकता है. IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कमान संभाल सकते हैं हार्दिक पांड्या

ये गेंदबाज चंद ही गेंद में मैच बदलने के लिए जाना जाता है. अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस घातक गेंदबाज पर बड़ी बोली लग सकती है. ये घातक गेंदबाज कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2022 में अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. इस बार मिचेल स्टार्क आईपीएल मेगा ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने अपना पिछला आईपीएल मैच साल 2015 में खेला था. इसके बाद साल 2018 में केकेआर ने उन्हें 9 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अपनी इंजरी के चलते वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.

मिचेल स्टार्क अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. जब उनके हाथ में गेंद हो तो बड़े से बड़ा बल्लेबाज खौफ खाता है. मिचेल स्टार्क अपनी लाइन लेंथ में गेंदबाजी करने में माहिर है. मिचेल स्टार्क ने अपनी यॉर्कर गेंदों पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर चुके हैं. ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए टीमों में जंग हो सकती है.

आईपीएल में मिचेल स्टार्क ने अब तक 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में मिचेल स्टार्क का बेहतर बॉलिंग परफॉर्मेन्स 15 रन देकर 4 विकेट चटकाने का रहा है. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 96 रन भी टीम के लिए बनाए हैं. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 48 T20 इंटरनेशनल में 60 विकेट झटके हैं. आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले आईपीएल का टाइटल स्‍पॉन्‍सर बदल गया है. आईपीएल के आयोजकों ने टाइटल स्‍पॉन्‍सर अब भारत की कंपनी टाटा को दे दिया है. वीवो ने खुद ही अपना नाम आईपीएल के टाइटल स्‍पॉन्‍सर के रूप में वापस ले लिया है.

आरसीबी ने मेगा नीलामी से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों का खुलासा किया, जिसमें कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज शालिम हैं. शुरुआत से ही टीम के साथ रहे कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. वहीं, मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में टीम के साथ बने रहेंगे, जबकि सिराज को 7 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है.

Share Now

संबंधित खबरें

\