IPL 2022, RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर टिकी होगी सबकी निगाहें

फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसने अब तक 12 मैच खेले हैं और 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर है. राजस्थान ने 12 में से 7 मैच जीते है. जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 63वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगा. आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. IPL 2022, RR vs LSG Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और लखनऊ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसने अब तक 12 मैच खेले हैं और 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर है. राजस्थान ने 12 में से 7 मैच जीते है. जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के अलावा डेथ ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहर और कुलदीप सेन जैसे गेंदबाज हैं.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 12 मैच में 459 रन के साथ टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने अब तक तीन अर्धशतक की मदद से 12 मैच में 355 रन जुटाए हैं. दीपक हुड्डा भी शानदार लय में चल रहे हैं और अब तक तीन अर्धशतक की मदद से 347 रन बना चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पर सबकी निगाहें टिकी होंगी जो 12 मैच में तीन अर्धशतक और इतने ही अर्धशतक की बदौलत 625 रन बना चुके हैं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल हैं. युजवेंद्र चहल ने इस टूर्नामेंट मे अभी तक 12 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें युजवेंद्र चहल पर टिकी हैं.

केएल राहुल

केएल राहुल लखनऊ की टीम के कप्तान है. इस समय केएल राहुल शानदार लय में हैं. केएल राहुल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 12 मैचों में 451 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतकीय पारियां भी शामिल है. इस मैच में भी लखनऊ की टीम को केएल राहुल से काफी उम्मीदें होगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, मोहसिन खान, आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, जेसन होल्डर.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, कुलदीप सेन.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\