IPL 2022, RR vs LSG Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और लखनऊ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
राजस्थान बनाम लखनऊ (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से सीएसके (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा. जबकि दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दूसरा मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ और राजस्थान के बीच मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. मौजूदा समय में दोनों टीमें अंक तालिका में टॉप 4 में शामिल हैं. उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. IPL 2022, CSK vs GT: सीएसके के जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो उसकी प्ले आफ में जगह सुनिश्चित हो जाएगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अगर जीत दर्ज करती है तो अंतिम चार में जगह बनाने की तरफ एक और कदम बढ़ा लेगी. लखनऊ की टीम के लिए कप्तान केएल राहुल 12 मैच में 459 रन के साथ टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और अब तक दो शतक और इतने ही अर्धशतक जड़ चुके हैं. सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने अब तक तीन अर्धशतक की मदद से 12 मैच में 355 रन जुटाए हैं.

बता दें कि इस महामुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में है, वहीं की लखनऊ अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, मोहसिन खान, आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, जेसन होल्डर.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, रेस वान डेर डुसेन.