IPL 2022, RCB vs GT: आरसीबी और गुजरात के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

इस सीजन में आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. आईपीएल 2022 में यह आरसीबी का आखिरी लीग मैच है. आरसीबी को अंतिम चार में पहुंचने के लिए आज के मैच में जीत के अलावा उसे दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 67वां मुकाबला आरसीबी (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. वहीं गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर ली हैं. गुजरात टाइटंस के लिए यह मुकाबला ज्यादा मायने नहीं रखता. गुजरात टाइटंस ने अभी तक 13 मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है. दूसरी ओर आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे जिसके बाद वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. IPL 2022, RCB vs GT Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और गुजरात मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

इस सीजन में आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. आईपीएल 2022 में यह आरसीबी का आखिरी लीग मैच है. आरसीबी को अंतिम चार में पहुंचने के लिए आज के मैच में जीत के अलावा उसे दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.

अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स अभी चौथे स्थान पर है और आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर वह भी 16 अंक पर आ सकती है. उसका रनरेट भी आरसीबी से बेहतर +0.255 है. लगातार दो जीत के साथ आरसीबी ने लय हासिल की, लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 54 रन से हार गई थीं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने गुजरात टीम के तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. इस मैच में यह ड्रीम टीम में उप कप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

फाफ डु प्लेसिस

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक आरसीबी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 13 मैचों में 399 रन बनाए जिसमें एक 96 और 88 रन की शानदार पारी भी शामिल है. पिछले मैच में यह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\